सत्या राजपूत. रायपुर. पहलाजानी (Pahlajani) अस्पताल में पत्नी की डिलीवरी के बाद एक पति ने अपने जुड़वा बच्चों में से एक के बदले जाने का दावा डीएनए रिपोर्ट के आधार पर किया था. पीड़ित पिता ने पुलिस से भी मदद मांगी थी. ये खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में एक जांच कमेटी गठित कर दी है.

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (रायपुर) डॉ मिथलेश चौधरी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीच में बताया है कि बच्चा बदलने की आशंका पर पिता ने DNA टेस्ट कराया था. अब पिता की इस शिकायत के आधार पर छह सदस्यीय जाँच कमेटी गठित की गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. सीएमओ ने कहा कि पिता ने प्राईवेट लैब में डीएनए कराया है. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम शासकीय नियमों के मुताबिक एक बार फिर DNA टेस्ट कराएगी. बता दें कि पिता ने आरोप लगाए थे कि उसकी पत्नी ने Pahlajani Hospital में एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें दो बेटी सौंपी. पिता का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनका बेटा बदल दिया. हालांकि अभी दोनो बेटियां उक्त दंपत्ति के पास ही मौजूद है.

कौन-कौन मौजूद है जांच टीम में

इस जांच टीम में डॉ एस के वोहरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर, डॉ विमल किशोर राय, जिला मलेरिया अधिकारी रायपुर, डॉ अविनाश चतुर्वेदी जिला क्षय अधिकारी रायपुर, डॉ निर्मला यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय पंडरी, डॉ निलयमोजर सीस यूरोप एवं विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय पंडरी रायपुर,  डी.के बंजारे,  ए एस ओ रायपुर शामिल है.

ये था लल्लूराम डॉट कॉम का खुलासा