BPSC Protest: गांधी मैदान में चल रहे छात्र संसद की अगुवाई करने वाले प्रशांत किशोर शाम 7 बजे के करीब धरना स्थल से चले गए. इस दौरान छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा और वे लगातार सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते रहे और री एग्जाम…री एग्जाम का नारा लगाते हुए सीएम आवास की ओर मार्च कर रहे थे. इस दौरान प्रशासन ने छात्र के झुंड को रोकने की कोशिश की जब छात्र नही रुके, तो सबसे पहले उनपर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. फिर उनपर लाठीचार्ज भी किया गया.
जिस समय ये सब हो रहा था प्रशांत किशोर गायब हो गए थे. बीपीएससी अभ्यर्थी सीएम आवास की ओर मार्च करने लगे तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीएससीएच में भर्ती कराया गया है.
प्रशांत किशोर चोर है- बीपीएससी अभ्यर्थी
ऐन मौके से प्रशांत किशोर के धरना प्रदर्शन से चेल जाने को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों में काफी रोष नजर आ रहा है. इन सब हंगामों के बाद मीडिया से बात करते हुए एक बीपीएससी अभ्यर्थी ने कहा कि, प्रशांत किशोर चोर हैं. अगर उन्हें आंदोलन का समर्थन करना था तो उन्हें यहीं रहना चाहिए था, वह चोर हैं और केवल राजनीति करते हैं. अभ्यर्थियों को कोई समर्थन नहीं करता, छात्र खुद अपने आप लड़ता है. नीतीश कुमार चोर हैं, नीतीश कुमार की सरकार नहीं है. अफसरशाही है.
‘हम पीछे हटने वाले नहीं’
वहीं पुलिस की ओर से लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने पर बीपीएससी अभ्यर्थी मुकेश यादव ने कहा कि, अभ्यर्थियों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है, जैसे हम कोई जानवर हैं. 12 दिन से हम भूखे-प्यासे परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. सिर्फ एक शर्ट पहनी हुई है, ठंड लग रही है और ऊपर से पुलिस ने पानी की बौछार की है. ये अन्याय है.
उन्होंने कहा कि, हम पानी की बौछार से डरते वाले नहीं है. हम छात्र हैं, पढ़े-लिखें हैं, हम कोई उग्र आंदोलन नहीं कर रहे हैं, हम फिर से बिहार बंदी की मांग करेंगे. पूरी बिहार को बंद करेंगे. जब तक दोबारा परीक्षा नहीं होगी, तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें