राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। तीन कृषि कानून वापसी पर बीजेपी नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) का दर्द छलका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कृषि कानून वापसी की घोषणा के तीसरे दिन उमा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उमा भारती ने बैक टू बैक 7 ट्वीट पर अपनी भावनाएं व्यक्त की है। भाजपा नेता ने कहा कि पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि- मैं पिछले 4 दिनों से वाराणसी में गंगा किनारे हूँ । दिनांक 19 नवम्बर 2021 को हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने जब तीनों कृषि क़ानूनों की वापसी की घोषणा की तो मैं अवाक रह गई इसलिए 3 दिन बाद प्रतिक्रिया दे रही हूं।
उमा भारती ने कहा कि कृषि कानून के फायदे किसानों को नहीं समझा पाना भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी है। विपक्ष के दुष्प्रचार का हम सामने नहीं कर सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कानून वापसी करते समय जो कहा- वह मेरे जैसे लोगों को बहुत व्यथित कर गया। पीएम बहुत गहरी सोच एवं समस्या के जड़ को समझने वाले प्रधानमंत्री हैं। जो समस्या की जड़ समझता हैं वह समाधान भी पूर्णतः से करता हैं।
उमा भारती का पहला ट्वीट
मैं पिछले 4 दिनों से वाराणसी में गंगा किनारे हूँ । दिनांक 19 नवम्बर 2021 को हमारे प्रधानमंत्री माननीय @narendramodi जी ने जब तीनों कृषि क़ानूनों की वापसी की घोषणा की तो मैं अवाक रह गई इसलिए 3 दिन बाद प्रतिक्रिया दे रही हूं।
1) मैं पिछले 4 दिनों से वाराणसी में गंगा किनारे हूँ । दिनांक 19 नवम्बर 2021 को हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी ने जब तीनों कृषि क़ानूनों की वापसी की घोषणा की तो मैं अवाक रह गई इसलिए 3 दिन बाद प्रतिक्रिया दे रही हूँ ।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 22, 2021
उमा भारती का दूसरा ट्वीट
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने कानून वापसी करते समय जो कहा वह मेरे जैसे लोगों को बहुत व्यथित कर गया।
2) माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने कानूनो के वापसी करते समय जो कहा वह मेरे जैसे लोगों को बहुत व्यथित कर गया ।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 22, 2021
उमा भारती का तीसरा ट्वीट
अगर कृषि क़ानूनों की महत्ता प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसानों को नहीं समझा पाए तो उसमें हम सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की कमी है। हम क्यूँ नही किसानों से ठीक से सम्पर्क एवं संवाद कर सके।
3) अगर कृषि क़ानूनों की महत्ता प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसानों को नही समझा पाए तो उसमें हम सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की कमी हैं । हम क्यूँ नही किसानों से ठीक से सम्पर्क एवं संवाद कर सके ।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 22, 2021
उमा भारती का चौथा ट्वीट
@narendramodiजी बहुत गहरी सोच एवं समस्या के जड़ को समझने वाले प्रधानमंत्री हैं। जो समस्या की जड़ समझता है, वह समाधान भी पूर्णतः से करता हैं।
उमा भारती का पांचवां ट्वीट
भारत की जनता एवं@narendramodi जी का आपस का समन्वय, विश्व के राजनीतिक, लोकतांत्रिक इतिहास में अभूतपूर्व है।
4) @narendramodi जी बहुत गहरी सोच एवं समस्या के जड़ को समझने वाले प्रधानमंत्री हैं । जो समस्या की जड़ समझता हैं वह समाधान भी पूर्णतः से करता हैं ।
5) भारत की जनता एवं @narendramodi जी का आपस का समन्वय, विश्व के राजनीतिक, लोकतांत्रिक इतिहास में अभूतपूर्व हैं ।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 22, 2021
उमा भारती का छठा ट्वीट
कृषि क़ानून के सम्बन्ध में विपक्ष के निरन्तर दुष्प्रचार का सामना हम नहीं कर सके। इसी कारण से उस दिन प्रधानमंत्री @narendramodi जी के सम्बोधन से मैं बहुत व्यथित हो रही थी।
6) कृषि क़ानूनों के सम्बन्ध में विपक्ष के निरन्तर दुष्प्रचार का सामना हम नही कर सके । इसी कारण से उस दिन प्रधानमंत्री @narendramodi जी के सम्बोधन से मैं बहुत व्यथित हो रही थी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 22, 2021
उमा भारती का सातवां ट्वीट
मेरे नेता माननीय @narendramodi जी ने तो क़ानूनों को वापस लेते हुए भी अपनी महानता स्थापित की। हमारे देश का ऐसा अनोखा नेता युग युग जीये, सफल रहे यही मैं बाबा विश्वनाथ एवं माँ गंगा से प्रार्थना करती हू।
7) मेरे नेता माननीय @narendramodi जी ने तो क़ानूनों को वापस लेते हुए भी अपनी महानता स्थापित की । हमारे देश का ऐसा अनोखा नेता युग युग जीये , सफल रहे यही मैं बाबा विश्वनाथ एवं माँ गंगा से प्रार्थना करती हूँ । @PMOIndia @BJP4India @bjpkm4kisan
— Uma Bharti (@umasribharti) November 22, 2021
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक