लोकेश साहू, धमतरी। जिले के मथुराडीह गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ईंट भट्ठे में काम करने वाले दो मजदूरों की मौत भट्ठे के आग में जलकर हो गई है. दरअसल मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम मथुराडीह का है. जहां ईंट भट्ठे में तेंदुकोन्हा निवासी रघुनाथ गोड और मथुराडीह निवासी दिलीप चक्रधारी काफी समय से ईंट बनाने का काम कर रहे थे.
गुरुवार की रात अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. दोनों मजदूर पकने के लिए रखे ईंट को ढकने के लिए भट्ठे के ऊपर चढे़ थे. तभी ये हादसा हो गया. दोनों रातभर ईंट भट्ठे के ऊपर ही रह गए. शुक्रवार सुबह जब वहां काम करने वाले अन्य मजदूरों की नजर उन पर पडी. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग से बुरी तरह झुलसने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना के बाद अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ईंट भट्ठे के आग में जलने से दो मजदूरों की मौत हुई है. अर्जुनी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.