उत्तर प्रदेश के मेरठ में चेक बाउंस मामले में हापुड़ पुलिस ने सादी वर्दी में दबिश देकर व्यापारी को अरेस्ट किया। परिवार ने गाड़ी का पीछा किया। अपने पति को बचाने के लिए पीछे भागती महिला उसके भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई।
मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर के नजदीक बुलंदशहर मेरठ हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक व्यापारी नेता के भतीजे और उसकी पत्नी को एक तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने कुचल दिया जिसमें दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र की गुप्ता कालोनी निवासी चेतन प्रकाश गर्ग रात 11 बजे चेक बाउंस के मामले में हापुड़ पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर जाने लगी। तभी व्यापारी चेतन की पत्नी और उसके भतीजे मोहित पुत्र प्रमोद गर्ग भी पुलिस के घर से निकलते ही स्कूटी पर सवार होकर पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए चलने लगे। जब वह बिजली बम्बा बाईपास से आगे डंपिंग यार्ड के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही टैंकर ने उनमें टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की जेब से मिले लाइसेंस से पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की। जिसके बाद सूचना परिवार तक पहुंची।
पुलिस ने देर रात टैंकर कब्जे में लिया
पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया था लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया था। व्यापारी के परिजनों ने देर रात जब हापुड़ पुलिस को इसके बारे में बताया तो सूचना दी तो हापुड़ पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में जिस व्यापारी को पकड़ा था उसे वापस घर छोड़ आई।
सादे कपड़ों में थी पुलिस
मृतक मोहित के भाई सौरभ का कहना है कि पुलिस वाले सादा वर्दी में आए थे और उनकी गाड़ी भी सरकारी नहीं थी। जिस वजह से चाची मोहित को स्कूटी पर बैठकर उनके पीछे पीछे गई थीं। मृतक युवक सीए था। परिवार मोहित प्रकाशन के नाम से प्रकाशन का काम करता है। जिसे उसके पिता प्रमोद गर्ग, चाचा चेतन प्रकाश समेत परिवार के सभी लोग मिलकर चलाते हैं।
- IPL का 38वां मुकाबला : लखनऊ ने सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीता मैच, पंजाब को 56 रनों से हराया
- CG NEWS : रेलवे टिकट का अवैध व्यापार, दो आरोपी गिरफ्तार, एक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला
- नगर निगम का बजट सत्र: BJP पार्षद ने पानी की समस्या लेकर अपनी ही पार्टी को घेरा, कहा- जनता हमको चुनकर भेजती है पर…
- आगर मालवा: धूमधाम से मनाया गया मां बगलामुखी प्राकट्य दिवस, नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिली लाश: बाघ के हमले से मौत की आशंका, मंडला में लापता युवक का कुएं में मिला शव
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक