58 साल की महिला जेल अधिकारी और 38 साल के हत्यारे कैदी के बीच प्रेम की कहानी गजब है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. महिला जेल अधिकारी अपने रिटायरमेंट वाले दिन अपने आशिक एक हत्यारे को जेल से लेकर फरार हुई. 11 दिन तक पुलिस को चकमा देने के बाद महिला जेल अधिकारी और कैदी को पुलिस ने घेरा तो सजा और शर्मिंदगी से बचने के लिए महिला जेल अधिकारी ने खुद को गोली मार ली.
अमेरिका के एलाबामा राज्य की लॉडरडेल काउंटी की जेल अधिकारी विकी व्हाइट और उसी जेल में 75 साल की सजा काट रहे केसी व्हाइट के बीच चक्कर चल रहा था, इसकी भनक किसी को नहीं थी. 29 अप्रैल की सुबह साढ़े 9 बजे जेल अधिकारी विकी जब कैदी केसी व्हाइट को हथकड़ी पहनाकर बाहर निकली तो किसी को अजीब नहीं लगा.
जेल के रिकॉर्ड में विकी व्हाइट ने यही बताया कि कैदी की मानसिक हालत की जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश करना है. जेल में लिखा-पढ़ी के बाद जेल अधिकारी विकी व्हाइट कैदी को अपने साथ लेकर निकल गई.
शाम तक जब वो वापस जेल नहीं लौटी तो जेल अधिकारियों और पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की. पहले शक ये जताया गया कि कहीं कैदी केसी व्हाइट ने जेल अधिकारी को अपने किसी साथी की मदद से बंधक तो नहीं बना लिया ? जेल अधिकारी का फोन बंद था.
वो जिस सरकारी गाड़ी से कैदी को ले गई थी, उसका वायरलेस सिस्टम भी बंद था. जांच के दौरान पता चला कि जेल अधिकारी विकी व्हाइट ने कुछ दिन पहले अपना घर भी बेच दिया था. जल्द ही पुलिस को समझ में आ गया कि कैदी को लेकर जेल अधिकारी खुद ही फरार हुई है.
पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने
एलाबामा और उसके आसपास के राज्यों की पुलिस को अलर्ट किया गया. कैदी केसी व्हाइट का जेल से बाहर होना पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द था, क्योंकि वो चोरी, लूटपाट और हत्या के लिए कुख्यात था. 10 दिन तक पूरे अमेरिका की पुलिस महिला जेल अधिकारी और कैदी की तलाश में जुटी रही.
एलाबामा की लॉडरडेल काउंटी से लगभग साढ़े 300 किलोमीटर दूर इंडियाना में पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखी. इसका पीछा करने के बाद पुलिस ने अमेरिका की सबसे दुस्साहसी महिला जेल अधिकारी और खतरनाक कैदी को पकड़ लिया.
कैदी ने खुद को किया सरेंडर
लॉडेरडेल जेल के शेरिफ रिक शिंगल्टन ने बताया कि केसी व्हाइट और विकी व्हाइट हिरासत में हैं. इंडियाना के इवान्सविले में हमारे मार्शल ने एक गाड़ी का पीछा किया, इवान्सविले यहां से 352 किलोमीटर दूर है. मार्शल काले रंग की गाड़ी का पीछा कर रहे थे.
इस गाड़ी को केसी व्हाइट चला रहा था, जबकि विकी व्हाइट यात्री सीट पर थी. पीछा करने के दौरान उनकी गाड़ी टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. कैदी केसी व्हाइट ने सरेंडर कर दिया है और विकी व्हाइट को घायल होने की वजह से अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
कैदी पर बरती जाएगी सख्ती
रिक शिंगल्टन ने कहा कि इस घटना से हम सबको ये सबक मिला है कि आपको कभी पता नहीं होता कि किस पर भरोसा कर सकते हैं. मुझे विकी व्हाइट पर बहुत भरोसा था. वो हमारे लिए आदर्श कर्मचारी थी. उसने किसके बहकावे में आकर या किससे प्रेरित होकर ऐसी हरकत की, ये मैं नहीं जानता. मैं नहीं जानता कि हम कभी इस बारे में जान पाएंगे.
बहरहाल एलाबामा की पुलिस ने कैदी केसी व्हाइट को दोबारा पकड़कर राहत की सांस ली और ये वादा भी किया कि इतना खतरनाक कैदी अब अपनी जिंदगी में कभी खुली हवा में सांस नहीं ले पाएगा.
क्या थी लेडी अफसर की प्लानिंग?
कैदी केसी व्हाइट ने अभी ये नहीं बताया कि उसने महिला जेल अधिकारी को अपने झांसे में कैसे लिया. माना जा रहा है कि 2015 से जेल में रहने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और उसी के बाद महिला जेल अधिकारी ने कैदी को फरार करने का मन बना लिया, जिसके साथ शायद वो रिटायर होने के बाद जिंदगी गुजारना चाहती थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें