केशव साहू, कसडोल। हड़हापारा चौक कसडोल के पास कार और मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. वहीं कार में सवार लोगों को चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि कार सवार अपने परिवार के साथ रायपुर से जांजगीर जा रहा था. वहीं बाइक सवार युवक रायगढ़ से रायपुर की ओर आ रहे थे. तभी कसडोल के हड़हापारा चौक के पास दोनों की आमने-सामने जोरदार भिंड़त हो गई. हादसे में बाइक सवार रायपुर निवासी आमीर खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक दुर्ग निवासी जालधंर प्रजापति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि मामले में कार चालक योगेश कुमार अग्रवाल के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है. और कार चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को रवाना कर दिया गया है.