शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के बिलासपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बीती देर रात कोल्हान नाला के पास रॉग साइड से आकर एक अज्ञात ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, युवक रेलवे में काम निपटाकर बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतक नागपुर और गोंदिया के रहने वाले थे.
धरसींवा पुलिस के मुताबिक, बिलासपुर रोड पर सड़क दुर्घटना हुई है. बीती देर रात कोल्हान नाला के पास रॉग साइड से आ रही अज्ञात ट्रक ने आई-10 कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. शव की शिनाख्त राकेश कुमार वैध और किरण राघोटे के रूप में हुई है. वहीं अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
दोनों ही मृतक महाराष्ट्र और नागपुर निवासी है. मृतक निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर और इंजीनियर है, जो वर्तमान में कबीर नगर इलाके में रहते थे. शव का मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.