Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है. खासकर यंग लोगों में उत्साह अधिक देखा जाता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन युवाओं में देशभक्ति का रंग देखने को मिलता है. युवा इस दिन तिरंगे के रंग के कपड़े पहनना पसंद करते है. वहीं महिलाएं तिरंगे के रंग का कुर्ता पहनती हैं. कपड़ो के साथ साथ महिलाएं अपने मेकअप का भी खास ध्यान रखती हैं. तिरंगे के रंग की नेल आर्ट स्वतंत्रता दिवस पर बेहद खूबसूरत लगती है. यहां देखिए ऐसे ही कुछ लेटेस्ट नेल आर्ट के डिजाइन जो स्वतंत्रता दिवस के लिए परफेक्ट हैं.

सिंपल नेल आर्ट डिजाइन

जब आप नेल आर्ट करने जाएंगी तो अलग-अलग तरीके के डिजाइन आपको दिखाए जाएंगे. आप चाहे तो सिंपल तरीके से भी अपने नेल आर्ट को क्रिएट कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले इनमें ऑरेंज कलर को लगाएं. इसके बाद एक उंगली में ग्रीन और ऑरेंज कॉमबिनेशन को क्रिएट करें. फिर एक छोटा सा चक्र नेल्स में क्रिएट करें. इस तरीके से आपका सिंपल नेल आर्ट डिजाइन क्रिएट हो जाएगा. ये दिखने में भी अच्छा लगेगा और इसे बनाने में भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा.

नेशनल फ्लैग नेल आर्ट

नेल आर्ट में कुछ डिफरेंट करना चाहती हैं तो आप नेशनल फ्लैग वाला नेल आर्ट करवा सकती हैं. इसके लिए आप सब उंगलियों के हर नेल्स पर तिरंगा कलर वाला फ्लैग बना ले. ये बेहद खूबसूरत दिखता है.

स्लोगन नेल आर्ट

स्वतंत्रता दिवस के दिन महिलाएं नाखूनों पर स्लोगन नेल आर्ट करवाती है. स्लोगन नेल आर्ट से देशभक्ति की झलक मिलती है. महिलाएं अपने नाखूनों पर आई लव माई इंडिया, जय हिंद और मेरा भारत महान जैसे स्लोगन नेल आर्ट करवाना पसंद करती हैं. आप भी इस स्वतंत्रता दिवस स्लोगन नेल आर्ट करवा कर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकती हैं.

लाइनिंग नेल आर्ट डिजाइन

अगर आपको कुछ यूनिक क्रिएट करने का मन है तो इसके लिए लाइनिंग नेल आर्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपको पहले व्हाइट कलर को नेल्स पर लगाना है. इसके बाद इसके ऊपर ऑरेंज और ग्रीन कलर लेकर लाइन ड्रा करनी है. फिर नेल के ऊपरी हिस्से पर व्हाइट कलर लगाना है. इसके बाद इसमें जेल नेल कलर लगा सकती हैं. इस तरीके से आपका एक और नेल आर्ट स्वतंत्रता दिवस के लिए रेडी हो जाएगा.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें