ललित सिंह, राजनांदगांव. जन जागरूकता गतिविधि ‘एक पहल एक कोशिश’ और यामिनी किरण कला केंद्र के सयुंक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता को लेकर नगर निगम के टाउन हॉल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में लगभग 150 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में पर्यावरण जागरूकता को लेकर बच्चों ने चित्र बनाया. कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख सहित संस्था में लोग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए.

मेयर ने कहा कि लंबे समय से कोरोना के चलते बच्चे अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा पा रहे थे, लेकिन वैकेशन में इन बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए शहर की संस्थाओं ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जो बच्चों का उत्साह वर्धन करेगा. मेयर ने कहा कि बच्चों में बहुत उत्साह है.

बच्चों की प्रतिभा में आता है निखार

चित्रकला में हिस्सा लेने आए प्रतिभागियों का कहना है कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते चित्रकला और कोई भी प्रतियोगिता नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब इसका आयोजन हो रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है.

बहुत सारे बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता के दौरान ड्राइंग और नेचर के प्रति बच्चों का लगाव देखने को मिल रहा है. इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए. ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है.

बच्चों को जागरूक करने के लिए ये आयोजन

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले लोगो का कहना है कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 150 बच्चों ने हिस्सा लिया है. क्लास 1 से लेकर ओपन वर्ग के लोग भी इसमें शामिल है.

इसे भी पढ़ें : कलेक्टर ने ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ का किया औचक निरीक्षण, 5 सालों में 1 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण…