रायपुर. ‘मैं एक सिंगल मदर हूं. जीवन की हर समस्या का सामना बड़े पेशेंस के साथ किया है. अगर तीन लाख जीत गई तो अपनी बेटी को एमबीए करा पाउंगी.’ एक प्राइवेट कंपनी में ग्राहकों की हर समस्या को मुस्कुरा कर पेशेंस के साथ सुनने और सॉल्व करने वाली रूपा सुता ‘पैसों के पेड़ सीजन’ 5 का ऑडिशन देने पहुंची. हर कदम मां साथ देने वाली उनकी बेटी जेनिफर भी साथ आई और उन्होंने भी पुश अप्स लगाकर अपना जज्बा साबित किया.

ऑडिशन देने आए हर प्रतिभागी की अपनी एक कहानी, अपने वजह और तीन लाख जीतने के अपने मायने हैं. ऑडिशन के लिए आए लोगों को “पहले आओ” प्रणाली से स्टेज पर बुलाया जा रहा था. माय एफएम आरजे ने सभी को आसान से दिखने वाले टास्क दिए पर pkp को जानने वाले पार्टिसिपेंट्स ने कहा “यही मुश्किल होगा सर”. फूड डिलीवरी बॉय आशुतोष ने बताया की जब इतनी भीषण गर्मी में भी अपने काम से पीछे नहीं हटता तो इसी जज़्बे के साथ PKP का हर टास्क भी पूरा कर लूंगा क्यूंकि जीतकर अपनी बहन की शादी धूम धाम से करनी है .

पैसों का पेड़ सीज़न 5, प्रेसेंटिंग स्पांसर हैं कार्ड क्लैश – गेमिंग ऐप, एसोसिएट स्पांसर बंजारा टीएमटी, वचन मिल्क और हेल्थ पार्टनर एनएचएमएम आई सुपर स्पेशिलिअलिटी हॉस्पिटल. साथ ही ब्यूटी पार्टनर मीनाक्षी सैलूनस एंड अकेडमी, वेन्यू पार्टनर – मैग्नेटो मॉल, डिजिटल पार्टनर – लल्लूराम डॉट कॉम, हॉस्पिटैलिटी – बेबीलॉन कैपिटल, गिफ्ट – मिस्ट्री बेकर्स , डिजिटल मार्केटिंग – ब्ल्यू बैन्यन, फोटोग्राफी पार्टनर – स्नेप्स्टर, प्रिंटिंग -एम एम प्रिंट, सेक्युरिटी- स्पाई हब डॉट इन, इवेंट- इन्नोवेटिव मॉन्क इवेंट, मीडिया पार्टनर – न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ है.

माय एफएम PKP 5 का ऑडिशन आज भी जारी रहेगा. पार्टिसिपेंट सुबह 9.30 से रजबंधा मैदान स्तिथ दैनिक भास्कर प्रेस काम्प्लेक्स पहुंच कर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा कर ऑडिशन दे सकते हैं और तीन लाख़ के इनाम की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 7772943943 पर कॉल करें.