दिल्ली.14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी तनाव के बीच पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) की ओर से अपने ऑफिसर्स को कहा गया है कि खतरा अभी टला नहीं है और उन्हें हर पल मुस्‍तैद रहना है।

26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की ओर से खैबर पख्‍तूनख्‍वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। इसके बाद पाकिस्‍तान ने आइईएफ के ऑफिसर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ लिया। अभिनंदन को 56 घंटों के बाद देश वापस भेज दिया गया। कुछ लोग सोच रहे थे कि शायद अब भारत और पाक के रिश्‍तों में थोड़ी नरमी आए। लेकिन अभी ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है।

पीएएफ की ओर से अपने ऑफिसर्स को वॉर्निंग दी गई है। इसमें कहा गया है, ‘देश पर से अभी चुनौतियां कम नहीं हुई हैं और उन्‍हें हर पल चौकन्‍ना रहना है।’ पीएएफ के मुखिया एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान की ओर से ऑफिसर्स को अलर्ट रहने को कहा गया है।

चीफ एयर मार्शल की ओर से यह बात उस समय कही गई जब वह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेसेज (एफओबीज) का दौरा कर रहे थे। यहां पर खान ने ग्राउंड स्‍टाफ, एयर डिफेंस और इंजीनियरिंग पर्सनल से मुलाकात की। इसके अलावा ट्रूप्‍स के साथ भी कुछ समय बिताया।