Pakistan Army Chief Asim Munir China Visit: पाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर चीन दौरे पर हैं। मुनीर ने बीजिंग पहुंचकर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान आसिम मुनीर ने पाकिस्तान-चीन की दोस्ती पर कहा कि हम (चीन-पाकिस्तान) आयरन ब्रदर्स (Iron Brothers) हैं। चट्टान की तरह हमारी दोस्ती है।

यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादी हैं…,’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकी बताया, लिखा- इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन

मुनीर ने चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन और पाक की दोस्ती की समर्थक है। पाकिस्तानी सेना इन दोनों देशों के बीच के संबंधों के विकास के लिए आगे भी प्रयास करते रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती चट्टान की तरह मजबूत है। चीन, पाकिस्तान का आयरन ब्रदर है। चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देना पूरे पाकिस्तान की साझा इच्छा है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ में बुरी तरह फंसी RCB, कर्नाटक सरकार ने केस चलाने की इजाजत दी, आपराधिक मुकदमे का करना पड़ेगा सामना

वहीं वांग यी ने मुनीर को पाकिस्तानी सेना का फील्ड मार्शल बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन-पाक की दोस्ती की समर्थक है और राष्ट्रहितों की प्रबल रक्षक है। पाकिस्तानी सेना चीन-पाकिस्तान संबंधों के विकास के लिए आगे भी प्रयास करती रहेगी।

यह भी पढ़ें: भारत में ब्रिटेन के टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस खुलेंगे, विदेश जाए बिना मिलेगी ग्लोबल डिग्री, लंदन में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

चीन और पाकिस्तान सदाबहार दोस्तःवांग यी

वांग यी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान सदाबहार दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती अटूट है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करेत हैं और हर मुश्किल घड़ी में और चुनौतियों में एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। हाल के वर्षों में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी नेताओं के मार्गदर्शन में चीन-पाकिस्तान संबंध लगातार आगे बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘हम हमेशा स्ट्रेट बैट से खेलते हैं…’, क्रिकेट से करी तक, यूके प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले PM मोदी

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा की तरह पाकिस्तान को अपनी पड़ोसी कूटनीति में प्राथमिकता देगा और पाकिस्तान के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा तय किए गए महत्वपूर्ण समझौतों को लागू करने के लिए तैयार है। चीन-पाकिस्तान के हर मौसम की रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गहराई देने। दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ पहुंचाने और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में अपना उचित योगदान देने के लिए चीन प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: रेतता रहा गला, तमाशा देखते रही पब्लिकः नागपुर में दामाद ने सड़क किनारे सास का गला रेत दिया, CCTV में कैद हुई वारदात

मुनीर क्या बोले?

चीन दौरे पर पहुंचे मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और चीन की भाईचारे पर आधारित दोस्ती और पार्टनरशिप समय की कसौटी पर खरी उतरी है और चट्टान की तरह मजबूत है। चीन, पाकिस्तान का Iron Brothers है। चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देना पूरे पाकिस्तानी समाज की साझा इच्छा है। उन्होंने पाकिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में चीन द्वारा लंबे समय से दिए जा रहे बहुमूल्य समर्थन के लिए ईमानदारी से आभार जताया।

यह भी पढ़ें: वफा ना रास आई तुझे, ओ हरजाई… भारतीयों में बढ़े एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, दिल वालों की दिल्ली बेवफाई के मामले में दूसरे नंबर पर, पहले स्थान वाले शहर ने चौंकाया

मुनीर ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन के नागरिकों, उनके प्रोजेक्ट और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगी। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों के बीच सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m