Asim Munir Attack On India: एक कहावत है- सच्चाई को जितना दबाओगे, वो उतना ही खुलकर बाहर आएगा। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ हुआ था। अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ जहर उगलते-उगलते PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर पूरे विश्व के सामने अपने देश की हालत बयां कर बैठे। पाकिस्तान भारत को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है ये बताने के लिए मुनीर ने एक उदाहरण दिया। उन्होंने भारत को चमचमाती मर्सिडीज बताया और पाकिस्तान को कूड़े-कबाड़ से भरा एक डंप ट्रक कहा। उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि सोचिए अगर इन दोनों गाड़ियों की टक्कर हो जाए तो नुकसान किसका होगा? 

दरअसल अमेरिका के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के सम्मान में रविवार रात डिनर पार्टी किया गया। दौरान आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की हुई पिटाई के बाद जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस खाने वाली जगह पर भी मुनीर अपने हर निवाले में भारत के प्रति नफरत, मजहबी कट्टरवाद का जहर उगला।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने बचकानी धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आता है तो पाकिस्तान आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। आसिम मुनीर का ये बयान किसी तीसरे देश से भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा दी गई पहली धमकी है। आसिम मुनीर अमेरिका के टैम्पा में एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी में शामिल हो रहे था। इस पार्टी को पाकिस्तानी बिजनेसमैन अदनान असद ने आयोजित किया था। अदनान असद टैम्पा में पाकिस्तान के मानद काउंसल हैं।

10 मिसाइल से फारिग कर देंगे..

इस साल मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आसिम मुनीर का ये दूसरा पाकिस्तान दौरा है। पाकिस्तान में मुल्ला जनरल का टाइटल पाने वाला आसिम मुनीर ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने पर भारत को धमकी दी। वहां मौजूद सूत्रों के आधार पर लिखा है, ”आसिम मुनीर ने कहा- हम भारत द्वारा डैम बनाए जाने का इंतजार करेंगे, और भारत जब ऐसा कर लेगा तो फिर 10 मिसाइल से फारिग कर देंगे, सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रोपर्टी नहीं है, हमें मिसाइलों की कमी नहीं है

बता दें कि ब्लैक टाई डिनर एक औपचारिक सोशल पार्टी होती है। इसमें मेजबान मेहमानों से अपेक्षा करता है कि ब्लैक टाई ड्रेस कोड का पालन करेंगे। यह ड्रेस कोड उच्च स्तर की औपचारिकता को दर्शाता है और आमतौर पर रात के समय आयोजित होने वाले विशेष अवसरों, जैसे गाला, पुरस्कार समारोह, शादी, या उच्च-स्तरीय डिनर पार्टियों में देखा जाता है। इस पार्टी में पुरुषों को काला टक्सीडो, सफेद शर्ट, काला बो टाई, काला वेस्ट या कमरबैंड और पॉलिश किए हुए औपचारिक जूते पहनने की अपेक्षा की जाती है। इस पार्टी में जिन मेहमानों को बुलाया गया था तो उन्हें मोबाइल फोन या फिर दूसरे डिजिटल डिवाइस लाने की अनुमति नहीं थी।

ट्रंप की तारीफ में मस्का लगाया

फील्ड मार्शल मुनीर ने भारत और अमेरिका के बीच हालिया कूटनीतिक तनाव का भी ज़िक्र किया। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्वी शक्तियों के बीच संतुलन बनाने के लिए मास्टरक्लास देना शुरू कर देना चाहिए। मुनीर ने कहा, “हमारी सफलता का असली कारण यह है कि हम कंजूस नहीं हैष अगर कोई अच्छा काम करता है, तो हम उसकी प्रशंसा करते हैं और उसे महत्व देते हैं। इसीलिए हमने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m