स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप का आगाज हो चुका है, 15 सितंबर से ही एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है, पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया, जहां बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा दिया, दूसरा मैच हॉन्गकांग और पाकिस्तान के बीच खेला गया, और इस मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की, और आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है।
और मंगलवार को भारत और हॉन्गकांग के बीच मुकाबला खेला जाएगा, इस मैच से भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा, और फिर उसके अगले ही दिन मतलब बुधवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा जिसका सबको इंतजार है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी टीम को लेकर बड़ी बात कही है।

भारत-पाक मैच से पहले बोले पाक कप्तान
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि अगर भारत को मुकाबले में हराना है तो हमें अपनी टीम के खेल में सुधार करना होगा। सरफराज अहमद हांगकांग के खिलाफ मिली जीत के बाद ज्यादा खुश नजर नहीं आए।

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने मैच बाद कहा कि कप्तान के रूप में मुझे कुछ चीजें नजर आती हैं, जिस पर काम करने की जरूरत है। टूर्नामेंट में अगर हमें आगे तक का सफर तय करना है तो हांन्गकॉग के खिलाफ हमें 9 या 10 विकेट से मैच जीतना था। सरफराज अहमद ने कहा कि हमें नई गेंद से अपने खेल में और सुधार करना होगा, हमें नई गेंद से विकेट निकालने होंगे, नई गेंद को हम स्विंग नहीं करा पाए, जो हमारे लिए आंखें खोलने वाला है।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा हम अपने अगले प्रैक्टिस सेशन में इस पर काम करेंगे, ये अच्छी जीत थी। लेकिन भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए खेल के तीनों विभाग में हमें अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है वो रोमांचक होता है, और अगर मैच के किसी भी डिपार्टमेंट में टीम कमजोर साबित हुई तो फिर वो उस टीम के लिए वही हार की सबसे बड़ी वजह बन जाती है। इस बार एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, विराट कोहली को आराम दिया गया है, रोहित अपनी कप्तानी में टीम के युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करा पाते हैं या नहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा।