![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
डेरा बाबा नानक। पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सीमा में मंडराते नजर आते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत आने वाली बीएसएफ की 113 बटालियन की बीओपी डीबीन रोड पर ड्रोन एक्टिविटी देखी गई, जिसे देश के जवानों ने मार गिराया है।
सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने रविवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग व रोशनी वाले बम दागे। इसके साथ ही सर्चिंग ऑपरेशन भी शुरू किया गया। सीमा के कई स्थानों में जवानों ने अभियान चलाया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/f82c6b10-4bca-11ed-9f13-d04b44eec19d_1665757277560.jpg)
जानकारी है की जवानों ने रात करीब एक बजे पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों की ओर से तीन फायर किए गए और एक रोशनी बम दागा गया। घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पूरी चौकसी के साथ जवानों ने सर्चिग की और सभी सबूत इकट्ठा किए।
आपको बता दे की इसके पहले भी पाकिस्तान के कई ड्रोन भारत की सीमा में देखने को मिले हैं। कई ड्रोन के जरिए सीमा में आपत्तिजनक चीजें भी गिराई गई है साथ ही यहां पर नशीले पदार्थों की तस्करी भी की गई है।
- निकल गई न हीरोगिरी: 5 कारों से स्टंट कर हुड़दंग मचाना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने 32 हजार से अधिक का काटा चालान
- स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2025 का आयोजन कल, ऋण संभाव्यता का किया जाएगा आंकलन
- ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा’, राजनीतिक डेब्यू से पहले सीएम नीतीश के बेटे निशांत का विरोध, पटना में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर
- आवारा कुत्तों का आतंक: 24 भेड़ों पर हमला कर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दशहत
- पीथमपुर में जहरीले कचरे को लेकर अनोखा प्रदर्शन, 12 बजकर 12 मिनट पर 12 लोगों ने शवासन कर जताया विरोध