दिल्ली. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान ने बड़ी कार्रवाई की है. विश्व बिरादरी के दबाव के बाद पाकिस्तान ने उसके मदरसों और स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई करते हुए उनको सील कर दिया है.
पाकिस्तान ने प्रतिबंधित आतंकी समूहों के खिलाफ अंतर्ऱाष्ट्रीय बिरादरी के दबाव में कदम उठाते हुए हाफिज सईद द्वारा संचालित एक मदरसे और चार डिस्पेंसरियों को सील कर दिया है. पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने रावलपिंडी में चल रही इन डिस्पेंसरियों औऱ मदरसे को सील करने का आदेश दिया. इसके बाद सरकार ने इनका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है.
राज्य सरकार ने ऐसे संस्थाओँ की एक सूची बनाई है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है. जिसमें हाफिज सईद के संस्थान भी शामिल हैं. सरकार का कहना है कि वो इस तरह के अभियान और बड़े स्तर पर चलाएगी ताकि आतंकी समूहों पर नकेल कसी जा सके.