दिल्ली। पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों की बदतर हालत किसी से छिपी नहीं है। कोरोना संकट के दौरान भी देश के अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर जुल्म का दौर जारी है।

पाकिस्तान में कोरोना संकट के दौरान हिंदुओं और ईसाइयों को जानबूझकर खाना और राशन ना देने की शिकायतों के बाद अब सिंध राज्य के एक हिंदू परिवार को कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है। सिंध के इस अल्पसंख्यक हिंदू परिवार की दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण एक सांसद के भाई ने कर लिया। अब इस हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। जिससे पीड़ित परिवार खौफ में जीने को मजबूर है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में इलाके के सांसद के भाई का हाथ है। इस घटना से हिंदू परिवारों में दहशत फैल गई है। पीड़ित के परिजनों ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि घटना में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य पीर फैसल शाह जिलानी के भाई का हाथ है। जब पीड़ित परिवार इसकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। अब परेशान परिवार न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।