दिल्ली. पाकिस्तान की पूरी दुनिया में क्या इज्जत है. इसका अंदाजा समय समय पर लगता रहता है. अब पाकिस्तान की ही एक पत्रिका ने सनसनीखेज खुलासा कर पीएम इमरान खान की इज्जत का कबाड़ा कर दिया है.
पाकिस्तान की साप्ताहिक मैगजीन ‘फ्राइडे टाइम्स’ ने खुलासा किया है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान संयुक्त राष्ट्र यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ईरान के साथ बातचीत से इतना खफा हुए कि उन्होंने इमरान खान को दिया अपना विमान वापस बुला लिया.
सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने अपने खास विमान से इमरान खान को अमेरिका भेजा था. अब पत्रिका फ्राइडे टाइम्स ने खुलासा किया है कि सऊदी प्रिंस की नाराजगी की वजह से इमरान के विमान को लौटना पड़ा.