नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को छोड़े जाने का पाकिस्तान पर किस कदर दबाव था इसका खुलासा वहां के मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक ने किया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को जहां भारत के आक्रमण का डर सता रहा था, वहीं पाक सेनाध्यक्ष बाजवा की हालत को देखते हुए हाथ-पांव कांप रहे थे.

पाकिस्तानी वेबसाइट दुनिया न्यूज ने पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक के हवाले से बताया कि बीते साल फरवरी महीने में पाकिस्तान विमानों को पीछा करते हुए पाक वायु सीमा में घुसकर हमला करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का विमान गिर गया था, जिसके बाद अभिनंदन को पाक सेना ने पकड़ लिया था.

अभिनंदन को पकड़े जाने के बाद आनन-फानन में सांसदों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पीपीपी, पीएमएल-एन के नेताओं मौजूद थे. बैठक में जहां प्रधानमंत्री इमरान खान ने आने से इंकार कर दिया था, वहीं विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सांसदों के सामने गिड़गिड़ाए थे कि भगवान के लिए अभिनंदन को छोड़ दिया जाए नहीं तो भारत रात के 9 बजे तक पाकिस्तान पर आक्रमण कर देगा. वहीं बैठक में पहुंचे सेनाध्यक्ष बाजवा के हाथ-पैर कांप रहे थे और पसीने से तरबतर थे.

बैठक के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के संसद में गुडविक गेस्चर के तौर पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को छोड़े जाने की घोषणा की थी. अयाज सादिक ने कहा कि पीएमएल-एन ने प्रधानमंत्री इमरान खान को अभिनंदन को छोड़े जाने के साथ अन्य तमाम मुद्दों पर समर्थन किया, लेकिन अब आगे समर्थन नहीं करेंगे.