दिल्ली. अमेरिका की सिक्योरिटी चेकिंग की कड़ाई के शिकार दुनिया के तमाम देशों के वीआईपीज और बड़े-बड़े लोग हो चुके हैं. नेता से लेकर अभिनेता तक सारे इस खौफनाक चेकिंग के शिकार हो चुके हैं.
इस चेकिंग का ताजा शिकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी हो गए हैं. वे अमेरिका के निजी दौरे पर गए थे कि न्यूयार्क एयरपोर्ट पर उनको सुरक्षा जांच के लिए रोक लिया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बिना परवाह किए कि वे एक देश के प्रधानमंत्री हैं. बकायदा अब्बासी को लाइन में खड़ा किया और 20 मिनट तक लाइन में खड़ा रखने के बाद उनकी पूरी जांच की गई.
खास बात ये है कि इस जांच में उनकी बेल्ट औऱ पैंट तक उतरवा ली गई औऱ एक साधारण यात्री की तरह उनको चेकिंग के बाद जाने दिया गया. इस बात के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए कि वे अपनी पैंट पहनते दिख रहे हैं. अब्बासी एक निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे. वे दरअसल अपनी बहन से मिलने अमेरिका गए थे.
अब्बासी की पैंट उतरवाने को लेकर पाकिस्तान में गहरा गुस्सा है. लोगों का कहना है कि वे 22 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं और एक देश के प्रधानमंत्री हैं. ऐसे में कम से कम उनके साथ राष्ट्र प्रमुख के साथ होने वाले प्रोटोकाल का पालन तो अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को करना ही चाहिए था. खास बात ये है कि उनके पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट होने के बावजूद आम इंसानों जैसा सलूक किया गया.