इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जमीनी हकीकत से हमेशा से दूर रहते हुए कुछ ऐसा बोल जाते हैं, या कर जाते हैं, जिससे बाद में उनकी ही भद पिटती है. ताजा वाकये में उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 को वापस बहाल तक भारत से  बातचीत नहीं करने की बात कही है. यह अलग बात है कि भारत की ओर से बातचीत का प्रस्ताव ही नहीं दिया गया है.

प्रधानमंत्री इमरान खान ‘आपके वजीर-ए-आजम आपके साथ’ फोन काल कार्यक्रम में एक कॉलर के भारत से बातचीत करने के सवाल पर कहा कि जब तक भारत 5 अगस्त 2019 की कार्रवाई को वापस नहीं लेता, तब तक पाकिस्तान बातचीत नहीं करेगा. बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया था, और वहां के आम लोगों को भी देश के अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोगों की तरह अधिकार मिल गए है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भी विदेशों से मंगाई जा सकती है कोरोना वैक्सीन, जानिए मंत्री सिंहदेव ने क्या कहा…

इमरान खान का बयान से एक दिन पहले ही सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सउद ने कहा था कि सऊदी अरब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने की दिशा में काम करेगा. प्रिंस फैजल ने कहा था कि भारत के साथ संबंधों को लेकर मैं कहना चाहूंगा कि हाल के दिनों में तनाव कम करने और सीजफायर बहाल करने में सफलता मिली है. यह सही दिशा में बढ़ाया गया बेहतरीन कदम है. यह बात उन्होंने पाकिस्तान रेडियो से चर्चा में कही थी.

Read more : US ‘Concerned’ Over Israel-Palestine Conflict; Activists Ask the US to Intervene