दिल्ली. पाकिस्तान के नेता भी अपनी हरकतों के चलते नेता कम कामेडियन ज्यादा लगते हैं. ऐसा लगता है कि साइंस से पाकिस्तान के नेताओं की पुरानी दुश्मनी है. जिसके चलते साइंस और टेक्नालाजी को लेकर पाक नेता ऊल–जूलूल बयान देते रहते हैं.
पाकिस्तान के मंत्री तो उल्टे सीधे बयानों को देने के लिए मशहूर हैं ही अब पाकिस्तान के पीएम भी उल्टे सीधे बयान देकर अपनी फजीहत कराते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में कई ऐसे बयान दिये जिससे इंटरनेट पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया. अब इमरान के एक ताजा बयान से वे ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने इमरान खान का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें इमरान लोगों को ज्ञान दे रहे हैं कि, पेड़ रात में ऑक्सीजन छोड़ते हैं. 15 सेकंड की क्लिप का कैप्शन लिखा गया है, पेड़ रात में ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं: आइंस्टीन खान.
इमरान खान अपनी बेकूफी पर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पेड़ हवा को साफ करते हैं और रात में ऑक्सीजन देते हैं जबकि दिन में कार्बन डाइऑक्साइड को एब्जॉर्व करते हैं. उनके इस बयान के बाद लोग ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने लगे.