इस्लामाबाद. पाकिस्तान भले ही भारत से बराबरी के लाख दावे करे लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. पाकिस्तान की सरकार के पास पैसे की इस कदर तंगी है कि वो सोच ही नहीं पा रही कि पैसे इकट्ठे करें तो कहां से करें.

पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान ने तरीका निकाला था कि पीएम हाउस में तैनात कारों की नीलामी यदि की जाये तो अच्छा खासा पैसा आ जाएगा लेकिन उनका ये प्लान बुरी तरह फ्लाप रहा. पीएम हाउस की करीब 100 कारों को नीलामी के लिए पेश किया गया था. जिससे सरकार को उम्मीद थी कि करीब एक करोड़ 60 लाख डालर की रकम इकट्ठी हो जाएगी लेकिन हुआ इसका उल्टा और महज 60 हजार डालर की रकम ही इकट्ठा हो पाई.

अब सरकार की नजर कारों के बाद भैंसों पर गई है. पीएम हाउस में 8 भैंसें हैं. सरकार को उम्मीद है कि हो सकता है लोग इन भैंसों की अच्छी कीमत लगा दें जिससे उसको आमदनी हो जाय. वैसे इसका खुलासा नीलामी में ही होगा कि सरकार को भैंसों की क्या कीमत मिलती है. लगता है पाकिस्तान के पास खाने के इस कदर लाले पड़े हैं कि सरकार सोच ही नहीं पा रही है कि क्या बेंचकर देश में चार पैसे लाए जाएं.

फिलहाल तो इमरान खान सबकुछ बेंचने में लगे हैं. उन्हें लगता है कि पीएम हाउस का सामान बेंचकर ही शायद इतनी रकम आ जाय कि देश को कुछ दिन तक चलाया जा सके. फिलहाल तो उनकों भैंसों का सहारा है.