नई दिल्ली। जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां से मुलाकात के मामले में किरकिरी झेल रहे पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों पर पर्दा ढ़कने के लिए जाधव का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में जाधव स्वीकार कर रहे हैं कि वे वर्तमान में भी भारतीय नौ सेना के अधिकारी हैं, वे कह रहे हैं ‘मुझे भारतीय जनता, भारत सरकार और नौसेना के लोगों से एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात करनी है कि मेरी भारतीय नौसेना की नौकरी नहीं गई है और मैं आज भी नौसेना का अधिकारी हूं.’

इस वीडियो में उन्होंने अपनी मां और पत्नी से मुलाकात के बारे में भी जिक्र कर रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे हैं कि कह रहे हैं कि मां चिंता मत करो, यहां मेरी देखभाल की जा रही है और इन्होंने मुझे छुआ तक नहीं है. वह (मां) मुझ पर विश्वास करेंगी अगर मुझे व्यक्तिगत रुप से देख लेंगी.

इस वीडियो में जाधव भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह पर अपनी मां को डांटने का आरोप लगाया है. जबकि मुलाकात के वक्त भारतीय उप उच्चायुक्त को कांच की एक दीवार के पीछे रखा गया था. जहां से न कोई उनकी आवाज सुन सकता था और न वे किसी और की आवाज, साथ ही वे जाधव और उनके परिवार के बीच हो रही बातचीत में किसी तरह का दखल भी नहीं दे सकते थे.

इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान खुद अपने ही झूठ में फंस गया है. पाकिस्तान ने कहा था कि जाधव और उनके परिवार के मुलाकात के दौरान डिप्लोमैट को शामिल नहीं होने दिया गया था.

आपको बता दें कि जाधव और उनके परिवार की मुलाकात के पहले पाकिस्तान ने जाधव की मां और उनकी पत्नी को कपड़े बदलने के लिए मजबूर कर दिया था. वहीं उनकी चूड़ी और मंगलसूत्र तक उतरवा लिया था. यही नहीं मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी के जूते तक नहीं लौटाए. इस मुलाकात में जाधव के शरीर पर चोंट के निशान दिखाई देने की बात आई थी जिसके बाद पाकिस्तान ने एक दुबई के एक अस्पताल का फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर मीडिया के पास भेजवा दिया था हालांकि अस्पताल से पूछताछ करने पर पाक फिर बेनकाब हो गया था. अस्पताल ने जाधव का चेकअप किए जाने से ही इंकार कर दिया था. साथ ही बताया था कि पाकिस्तान में अस्पताल का कोई ब्रांच नहीं है.