दिल्ली. ईरान ने पाक सुरक्षा बलों पर उसकी सीमा के पास 27 रिवोल्यूशनरी गार्ड की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पाक ने आत्मघाती बम धमाके करने वाले अपराधियों का समर्थन किया है। ईरानी कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने कहा कि पाक सरकार जानती है कि ये जिहादी और इस्लाम के लिए खतरा बने लोग कहां हैं।
जाफरी ने कहा कि इन्हें पाकिस्तान के सुरक्षा बलों का समर्थन हासिल है। अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे ईरान ने कहा कि यदि पाक अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं करता है तो अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर आतंकियों को दंडित करने की जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
जाफरी ने कहा कि बुधवार को एक आत्मघाती हमले में ईरान के 27 सैनिक मारे गए थे। उन्होंने जिहादी समूह जैश-अल-अदल की तरफ सीधे तौर पर इशारा किया। इस बारे में ईरान के शिया मुस्लिम अधिकारी मानते हैं कि आतंकी समूह पाक में सुरक्षित ठिकानों से काम करते हैं।