स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप 2022 सीजन का फाइनल मुकाबल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में श्रीलंका टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं आज का मुकाबला अगर श्रीलंकाई टीम जीतती है, तो यह उसका छठा एशिया कप खिताब होगा. जबकि पाकिस्तान की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगी. श्रीलंका ने दो दिन पहले ही सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को शानदार अंदाज में हराया था.
बता दें कि, एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है. दोनों टीमें एशिया पर फतेह करने के लिए पूरा दम लगाते नजर आने वाली हैं. अगर बात करे दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन की तो दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हालांकि पाकिस्तान अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका से 5 विकेट से हार कर आ रहा है. वहीं श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराकर आ रही है, जिससे उनका कॉन्फिडेंस आज के मुकाबले में हाई रहने वाला है.
आमने-सामने की भिड़ंत
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक 22 टी20 मुकाबले हुए. इसमें पाकिस्तान ने 13 और श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं. एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 16 मैच हुए, जिसमें श्रीलंका ने 11 बार जीत हासिल की. जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं.
पिच रिपोर्ट
आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशल ग्राउंड में (Dubai Cricket Stadium) खेला जाना है. जहां टॉस काफी अहम रहेगा. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करती है. वहीं पहली पारी में पिच स्लो रहती है, जिससे रन बनाने में दिक्कतें आती हैं. दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और टारगेट को चेस करने में काफी आसानी होती है. यहां स्पिनर्स को खासी मदद देखने को भी मिलती है. साथ ही फास्ट गेंदबाज भी विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं.
मैच पर किसका पलड़ा भारी
एशिया कप के आकड़े की माने तो एशिया कप में श्रीलंका की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन ये आकड़े 50-50 ओवर फार्मेट के हैं. वहीं टी-20 फार्मेट की बात करें तो इस फार्मेट में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पर हावी नजर आ रही है. ऐसे में आज के मुकाबले में पाकिस्तान के चांस जीतने के ज्यादा नजर आ रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणतिलक, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वणिंदो हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, प्रमोद मदशन, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमन, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हैरिस रउफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक