देवजीत देवनाथ, पखांजूर। पखांजूर से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़के ने नाबालिग बच्ची का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। मामले में पीड़िता के परजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मामले की सूचना मिलते ही पखांजूर थाना पुलिस हरकत में आई और तकनीकी साक्ष्यों व स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है। प्रारंभिक जांच में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नाबालिग पीड़िता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जा रही है और उसे हर संभव कानूनी व मानसिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। साइबर टीम द्वारा वायरल वीडियो को विभिन्न प्लेटफॉर्म से हटाने की प्रक्रिया भी तेज़ी से की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर पुलिस की सख्त नजर बनी हुई है और ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H