लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के महापौर के तौर पर पाकिस्तानी मूल के सादिक खान दोबारा चुने गए हैं. पाकिस्तानी मूल के बस ड्राइवर के बेटे सादिक खान वर्ष 2016 में किसी पश्चिम देश की राजधानी के पहले मुस्लिम महापौर बने थे. दोबोरा चुने जाने के बाद फिर से उन्होंने इतिहास रचा है.
ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता 50 वर्षीय सादिक खान पेशे से वकील हैं, जिन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के शॉन बैली को पराजित कर दूसरी बार महापौर बनने में सफल हुए हैं. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अपने भाषण में उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से लंदन का रहवासी बताते हुए अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि अब मैं लंदन का मेयर हूं.
पाकिस्तान से लंदन आए माता-पिता की पांचवीं संतान सादिक का जन्म वर्ष 1970 में हुआ था. सादिक को मिलाकर परिवार में सात भाई और एक बहन है. दक्षिण लंदन के विभिन्न नस्लों के आबाद टूटिंग इलाके में पले-बढ़े सादिक के एक भाई मोटर मैकेनिक है, वहीं दो भाई बॉक्सिंग कोच हैं. सादिक ने खुद भी गली-मोहल्लों में नक्सली टिप्पणी करने वालों से लड़ने के लिए बॉक्सिंग सीखी थी. यही नहीं उन्होंने 2014 में लंदन मैराथन में भाग भी लिया था