पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया। इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 क्लब क्रिकेट खिलाड़ी कबीर, सिब्घतुल्लाह और हारून शामिल है। जबकि सात अन्य घायल हुए हैं। इस कायराना हमले के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ अगले महीने होने वाली क्रिकेट सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी पुष्टि की है। बोर्ड ने अपनी टीम को पाकिस्तान से वापस बुला लिया है। अफगान मीडिया टोलो न्यूज के मुताबिक, इन हमलों में अर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया। ये इलाका दोनों देशों की बॉर्डर डूरंड लाइन के पास है।

बता दें कि, दोनों देशों एक हफ्ते तक चले संघर्ष के बाद बुधवार शाम 48 घंटे के लिए सीजफायर पर राजी हुए थे। इसकी मियाद आज शाम खत्म होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। एक तालिबान अधिकारी ने समाचार एजेंसी AFP को बताया- पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया और पक्तिका में तीन जगहों पर बमबारी की। अफगानिस्तान इसका जवाब देगा।

ट्राई सीरीज से नाम वापस लिया

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसा फैसला अफगानिस्तान बोर्ड ने तब लिया जब पाकिस्तान ने उनके देश के ऊपर एयरस्ट्राइक कर दी। इस एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटर्स की मौत हो गई। यह ट्राई सीरीज 17 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलने वाली थी।

पाकिस्तान कर रहा था मेजबानी

पाकिस्तान पहली बार टी20 ट्राई-सीरीज की मेजबानी करने वाला था। इस सीरीज का मुख्य उद्देश्य अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों को अच्छी तैयारी का मौका देना है। यह ट्राई-सीरीज 17 नवंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से शुरू होने वाली थी। हालांकि अब इस बात को लेकर कोई संकेत नहीं हैं कि ये सीरीज खेली भी जाएगी या नहीं।

पाकिस्तानी हमले से काबुल में स्कूल-घरों को नुकसान

पाकिस्तान ने बुधवार दोपहर को भी काबुल शहर के चौथे जिले में हवाई हमला किया। इसमें कई घर तबाह हो गए और एक स्कूल को भी भारी नुकसान पहुंचा। हमले में पास का एक स्कूल भी प्रभावित हुआ। इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और करीब 50 क्लासरूम हैं। हमले के समय छात्र घर जा चुके थे, इसलिए जनहानि नहीं हुई। स्कूल के अधिकारी मोहम्मद सादिक ने कहा, आज जब बच्चे और उनके परिवार लौटे और स्कूल की हालत देखी, तो कई की आंखों में आंसू थे। यह एक शैक्षणिक स्थान है, कोई सैन्य ठिकाना नहीं। इस स्कूल का क्या कसूर था?

पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- तालिबान के फैसले दिल्ली से हो रहे

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को कहा कि तालिबान के फैसले दिल्ली में लिए जा रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया। जियो न्यूज से बातचीत में आसिफ ने तालिबान से हुए सीजफायर पर कहा,मुझे शक है कि यह सीजफायर टिक पाएगा, क्योंकि अफगान तालिबान को दिल्ली से सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। आसिफ ने कहा कि हमारे पास जवाब देने की पूरी क्षमता है। अगर उन्होंने युद्ध का दायरा बढ़ाया, तो हम हमला करेंगे। लेकिन हम बातचीत के लिए भी तैयार हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m