नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे जंग के हालात के बीच जहां भारत ने अपने आधा दर्जन हवाई अड्डों को सैन्य इस्तेमाल के लिए सुरक्षित करते हुए बंद कर दिया है वहीं पाकिस्तान ने भी अपने 5 एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया है. पाकिस्तान ने जिन एयरपोर्ट को बंद किया है उनमें मुलतान, लाहौर, इस्लामामबाद, फैसलाबाद, सियालकोट शामिल हैं.

आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले के बाद कल भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होकर आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया था. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत पर हमला कर दिया. पाकिस्तानी वायु सेना के विमान जम्मूकश्मीर के राजौरी और पुंछ पर बम बरसाया. बताया जा रहा है इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के एफ 16 विमान को खदेड़ते हुए मार गिराया.