Pakistan: पाकिस्तानी सेना के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में किए ड्रोन हमले में 9 लोगों की जान चली गई. सेना ने दावा किया है कि आतंकियों के ठिकानों में किए गए इस हमले में 12 आतंकियों को मार गिराया, लेकिन इसमें नागरिकों की जान गई है. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सरकार ने नागरिकों की मौत पर जांच करने की बात कही है. सेना ने यह हमला मारदान जिले के कटलांग के दूरदराज पहाड़ी इलाके में आतंकियों के ठिकानों पर किया था.
‘देश में इतिहास बनकर रह जाएगा नक्सलवाद…’, बस्तर में 50 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले अमित शाह
पाकिस्तानी सेना का कहना कि टीटीपी ईद उल फितर के दौरान हमले करने की साजिश रच रहा था. सेना को जानकारी मिली थी कि टीटीपी लड़ाके कटलांग पहाड़ों में जमा हैं, जहां वे ईद पर हमले करने की योजना बना रहे हैं. टीटीपी के हमले को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई, जिसके तहत पाक आर्मी ने मरदान जिले के बाबोजई गांव में ये विशेष अभियान चलाया.
सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि ‘क्षेत्र में चल रही आतंकी गतिविधियों से जुड़े कई बड़े आतंकी’ मारे गए. बाद में आधिकारिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि 12 आतंकवादी ढेर हुए, लेकिन इस ऑपरेशन ने नागरिकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. कई महिलाएं और बच्चे भी मारे गए हैं.’ सरकार ने माना कि टार्गेट के करीब कई आम लोग मौजूद थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हो सकते हैं. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इसे बेहद निंदनीय और दुखद बताया.
प्रवक्ता मुहम्मद अब्बास ने बताया कि उन्होंने जिला उपायुक्त के निर्देश पर मरदान-स्वात मोटरवे पर सात पुरुषों और दो महिलाओं के शव को मेडिकल कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया है. प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए लोगों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है. सभी शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हैं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मारे गए लोग स्वात जिले के चरवाहे थे. उनका आतंकियों से कोई संबंध नहीं है.
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने भी निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसे आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने के परिणामस्वरूप हुई दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. उन्होंने कहा, “सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करती है. ऐसे अभियानों में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक