Pakistan Army ISPR Ahmed Sharif Chaudhry Viral Video: पाकिस्तान सेना में एक से बढ़कर एक नमूने अधिकारी बनकर बैठे हुए हैं। सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर (Asim Munir) सेना अध्यक्ष कम मौलवी ज्यादा लगते हैं। वहीं पाकिस्तान सेना के डीजी आईएसपीआर शरीफ अहमद चौधरी कभी महिला पत्रकार को आंख मारते हैं तो कभी द्विअर्थी बातें सबके सामने करने लगते हैं। पाकिस्तान सेना अधिकारी अहमद शरीफ चौधरी एक बार फिर अपनी जोकर जैसी बातों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तान सेना के डीजी आईएसपीआर शरीफ अहमद चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को धमकी देने के दौरान जोकरों जैसी बातें करने लगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर बोलते हुए कहा कि ऊपर से आना, नीचे से आना, मजा न करा दिया तो पैसे वापस। अहमद शरीफ चौधरी का द्विअर्थी बाते करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अहमद शरीफ चौधरी इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है।
दरअसल अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूं तो भारत को धमकी दे रहा था। हालांकि उसकी धमकी में धमकी का एलिमेंट कम और मसखरापन ज्यादा था। अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि, “ले आओ तुम्हें जो करना है, दाएं से आना, बाएं से आना, ऊपर से आना, नीचे से आना, इकट्ठे आना है या किसी के साथ आना, एक बार मजा न करा दिया तो पैसे वापस।
2026 के सवाल पर दिया मसखरापन वाला जवाब
अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि 2026 कैसा होगा ये हमारे ऊपर निर्भर करता है। हम कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। इस जनरल ने भारत को अपना दुश्मन करार देते हुए कहा कि आप की तकदीर हम सब के हाथ में है। हमारा लीडरशिप इस मामले में अपना नजरिया स्पष्ट रखता है। सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस औपचारिक होती है। इसमें पॉलिसी और अपनी तैयारियों की चर्चा होती है। डीजी आईएसपीआर की प्रेस कॉन्फ्रेंस भारत की आलोचना करने का एक सुनियोजित तरीका रहा है लेकिन इस बार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा बदलाव दिखाता है। इसमें पाकिस्तान औपचारिक मिलिट्री या डिप्लोमैटिक भाषा के बजाय ताना मारने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
आधा से ज्यादा जवाब तो किसी को समझ में ही नहीं आया
अहमद शरीफ चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनलोगों ने पाकिस्तानी नागरिकों को हिट किया, क्या उन्होंने ऐसा नहीं किया, पाकिस्तानी महिलाओं और बच्चों को मारा, क्या उनलोगों ने ऐसा नहीं किया। हमने अक्तूबर में किसको हिट किया था, हमने अफगानियों को नहीं मारा, ये तो खुद कहते हैं ये पाकिस्तानी हैं। हमने अपने नागरिकों को ही टारगेट किया। हमने अपने ही नागरिकों को मारा। ये हक सिर्फ रियासत ए पाकिस्तान को है कि वो अपने संविधान और कानून के मुताबिक अपने शहरियों को सजा दे, हिन्दुस्तान कौन होता है।
महिला पत्रकार को मारी थी आंख
पिछले दिनो प्रेस ब्रीफिंग में अहमद शरीफ ने महिला पत्रकार अब्सा कोमल (Absa Komal) को आंख मारी (Ahmed Sharif Chaudhry blinks eye to female journalist) थी। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं अब पूरे देश में उनके प्रोफेशनलिज्म पर सवाल खड़े हुए थे। दरअसल महिला पत्रकार अब्सा कोमल (Absa Komal) द्वारा इमरान खान के बारे में सवाल पूछने पर, जनरल अहमद ने उन्हें आंख मारी थी। जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। चौधरी ने खान को ‘मानसिक रोगी’ बताते हुए सेना के खिलाफ जहर फैलाने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


