Pakistan Blast : पकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान समर्थित एक मस्जिद में आज विस्फोट हो गया. इस हादसे में  तालिबान के गॉडफादर के बेटे हमीदुल हक हक्कानी समेत पांच लोगों की मौत की खबर है. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं. फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह विस्फोट मदरसे के मुख्य हॉल में जुमे की नमाज के दौरान हुआ.

Pakistan Blast
Pakistan Blast

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  खैबर पख्तूनख्वा के दारुल उलूम हक्कानिया में आत्मघाती विस्फोट में JUI-S नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित की मौत हुई है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

जहां विस्फोट हुआ वहां दी जाती है निशुल्क शिक्षा 

जिस मदरसे में विस्फोट हुआ है, वहां लगभग 4 हजार छात्रों को निशुल्क भोजन और शिक्षा दी जाती है. कई सालों से पाकिस्तानी मदरसे उग्रवाद के लिए पोषक के रूप में काम कर रहे हैं. वहां हजारों शरणार्थियों को शिक्षा दी जाती है. पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मदरसे के मुख्य हॉल में जुमे की नमाज के लिए एकत्र हुए थे. 

पाकिस्तान सरकार ने की घटना की निंदा 

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण कार्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम देश से आतंकवाद के सभी रूपों को पूरी तरह से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

वहीं पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि दुश्मन देश पाकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रहा है. हम दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर देंगे. हम मृतकों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं.