China-Pakistan News: तेजी से बदलते समय में दुनिया के कई देशों ने युद्ध का नया तरीका ईजाद करना शुरू कर दिया है. चीन इस क्रम में किसी से पीछे नहीं है. चीन के दिमाग में अब एक नई साजिश चल रही है, जिसने हमेशा भारत पर अपनी नजरें गड़ा रखी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन भारत को अंतरिक्ष में घेरने की तैयारी में लगा हुआ है. चीन की इस साजिश में पाकिस्तान भी शामिल है.

दरअसल, चीन नहीं चाहता कि भारत उसकी गतिविधियों पर नजर रखे. इसके लिए चीन पाकिस्तान को अपना अत्याधुनिक SLC-18 स्पेस सर्विलांस रडार देने जा रहा है. जानकारों का मानना ​​है कि चीन के इस कदम के पीछे भारत को खुफिया जानकारी से दूर करना है.

चीन की खतरनाक साजिश !
बता दें कि सैटेलाइट के जरिए भारत अपने दुश्मनों पर कड़ी नजर रखता है. पाकिस्तान भी इस मामले में किसी देश से पीछे नहीं है. बदलते समय में सैटेलाइट से जुटाई गई जानकारी युद्ध की दिशा बदलने में सक्षम है. यही वजह है कि चीन अपने खास दोस्त पाकिस्तान की मदद से भारत को खुफिया जानकारी से दूर रखने की कोशिश कर रहा है.

एसएलसी-18 अंतरिक्ष निगरानी रडार

बता दें कि हाल ही में चीन ने झुहाई (गुआंगडोंग) में इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस एक्जीबिशन में पहली बार अत्याधुनिक SLC-18 स्पेस सर्विलांस रडार को सार्वजनिक किया था. यह रडार सिस्टम उन्नत और प्रभावी बताया जा रहा है. इस रडार ने हर तरह से कई लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) उपग्रहों का पता लगाया है. इस चीनी राडार में पाकिस्तान की दिलचस्पी इसकी कीमत के कारण है. इस रडार की कीमत ज्यादा नहीं है.

चीन ने दिए पाकिस्तान की मदद के संकेत
इस बीच सीईटीसी के उप महाप्रबंधक सुन लेई ने रडार के बारे में कहा कि यह चीनी रडार अंतरिक्ष में मित्र देशों को मजबूत करेगा और लक्ष्य की सटीक जानकारी का पता लगाने में मदद करेगा. सुन लेई के बयान से साफ है कि जरूरत पड़ने पर या किसी भी तरह से वह पाकिस्तान को यह रडार सिस्टम देने से नहीं हिचकेंगे. यहां गौर करने वाली बात यह है कि चीन पाकिस्तान को सबसे ज्यादा हथियारों की आपूर्ति करता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus,