लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लगातार हार के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जाका अशरफ ने अपनी पद से इस्तीफा दे दिया है. लाहौर में मैनजमेंट कमेटी की शुक्रवार को हुई मीटिंग की अध्यक्षता करने के ठीक बाद जाका अशरफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. इसे भी पढ़ें : Indian Women’s Hockey Team: पेरिस ओलंपिक का टिकट नहीं कटा पाई भारतीय महिला हॉकी टीम…

पाकिस्तान सरकार की एक इंटर-प्रोविंसियस को-ओर्डिनेशन कमिटी ने हाल ही में अशरफ को कराची में होने वाली मैनजमेंट कमेटी की मीटिंग में हिस्सा नहीं लेने को कहा था. इस को-ओर्डिनेशन कमेटी ने उन पर किसी भी तरह के वित्तीय फैसले लेने का भी प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद अशरफ ने लाहौर में 10 सदस्यीय मैनेजमेंट कमेटी की अर्जेंट मीटिंग बुलाई और फिर पद से हटने का एलान कर दिया.

इसे भी पढ़ें : धमतरी से है प्रभु श्रीराम का नाता… पुत्रयेष्ठी यज्ञ के बाद हुए थे राजा दशरथ को चार पुत्र, श्रृंगी ऋषि ने किया था यज्ञ

इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर जाका अशरफ के इस्तीफे की जानकारी दी. बोर्ड की ओर से कहा गया, ‘उन्होंने (जाका अशरफ) मैनेजमेंट कमिटी के सभी सदस्यों को अपने कार्यकाल के दौरान उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा. सभी सदस्यों ने और पीसीबी मैनेजमेंट ने उनकी लीडरशिप के प्रति आभार व्यक्त किया.’

इसे भी पढ़ें : निर्विरोध AAI के अध्यक्ष चुने गए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, वीरेंद्र सचदेवा महासचिव और डॉ. जोरिस पॉलोस बने कोषाध्यक्ष 

जुलाई में बने थे पीसीबी चेयरमैन

जाका अशरफ को नजम सेठी की जगह आनन-फानन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान सौंपी गई थी. पिछले साल जुलाई में ही उन्होंने यह पद संभाला था. जब से वह पीसीबी के सर्वेसर्वा बने तभी से पाक टीम की गाड़ी बेपटरी ही रही. इस दौरान पाकिस्तान टीम न तो एशिया कप के लिए फाइनल में पहुंच पाई, न वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से निकल पाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर भी उसे सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें : Notice To Amazon : श्रीराम मंदिर के प्रसाद के नाम पर मिठाई बेचना पड़ा भारी, CCPA ने जारी किया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

सरकार बदलने के साथ बदले चेयरमैन

पाकिस्तान में सरकार बदलने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बदलने का रिवाज चल पड़ा है. इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते तक रमीज राजा पीसीबी अध्यक्ष थे. जैसे ही इमरान खान सरकार गई तो रमीज राजा की छुट्टी कर दी गई. शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के साथ नजम सेठी को पीसीबी चीफ बनाया गया, और जब पाकिस्तान में केयर टेकर प्रधानमंत्री की नियुक्ति हुई तो नजम सेठी की जगह जाका अशरफ को कमान दी गई.