Sports Desk. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा इस वर्ष वनडे विश्व कप (Cricket World Cup 2023) का आयोजन भारत में किया जा रहा है. भारत के 10 शहरों में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने नई जर्सी लॉन्च (New Jersey launched) कर दी है. पाकिस्तान की नई जर्सी के लांच होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में पाकिस्तान की पुरुष टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) और युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के साथ महिला टीम की ऑलराउंडर आलिया रियाज (Aliya Riaz) और निदा डार (Nida Dar) दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि, पाकिस्तान की पुरुष टीम विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में नीदरलैंड (PAK vs NED) के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का विश्व कप का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस हाई-वॉल्ट्ज मुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. पाकिस्तान की यह जर्सी उनके क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. पाकिस्तान टीम की नई जर्सी को प्रशंसक पीसीबी के वेबसाइट से खरीद सकते हैं. पाकिस्तान विश्व कप 2023 के लिए जर्सी लॉन्च करने वाली पहली टीम हैं. अभी तक किसी और टीम ने इस मेगा इवेंट की अपनी जर्सी को लॉन्च नहीं किया है.

गौरतलब है कि पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप से पहले एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन होना है. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अक्टूबर से मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल (Pak vs NEP) के बीच होने वाले मैच से होगा. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दो सितंबर को कैंडी में होगी. एशियाई क्रिकेट देश इस टूर्नामेंट के जरिए आगामी विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी. पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें