Shehbaz Sharif On India-Pakistan Ceasefire: गद्दार पाकिस्तान ने पहले तो तीन घंटे के अंदर ही भारत की पीठ में छुरा घोंपटे हुए सीजफायर का उल्लघंन करते हुए जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए। इसके बाद इसके पीएम शहबाज शरीफ ने बड़बोलापन दिखाते हिुए भारत पर जीत का ऐलान तक कर डाला। इतना ही नहीं जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा भी कर दी।

3 घंटे में ही वादे से मुकरा पाकिस्तान: जैसलमेर में 6 धमाके, जम्मू के नगरोटा में दिखा ड्रोन, अमृतसर में अभी भी रेड अलर्ट

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को ऐलान किया है कि देश में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की आक्रामकता के जवाब में पाकिस्तान की कार्रवाई और ऑपरेशन बुनीयान-उल-मरसूस की सफलता के बाद ये दिन मनाया जाएगा।

‘पाक‍िस्तान कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी…’, पाक के सीजफायर उल्लंघन पर वीरेंद्र सहवाग को आया गुस्सा

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, PMO से जारी बयान में कहा गया है कि यह दिन अल्लाह का शुक्रिया अदा करने, सेनाओं को सलाम करने और देश की एकता की सराहना के तौर पर मनाया जाएगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा – भारत ने हमला करके गलती की, उसे खामियाजा जरूर भुगतना होगा…

हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय समय के मुताबिक शनिवार रात 11:30 बजे देश के नाम संबोधन दिया। शहबाज शरीफ ने झूठा दावा करते हुए कहा कि भारत ने सबसे पहले सीजफायर का उल्लंघन किया। पनी स्पीच में उन्होंने कहा कि भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। शरीफ करीब 12 मिनट बोले। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तानी PM ने भारत के खिलाफ साथ देने के लिए सऊदी अरब, तुर्किए और चीन को भी धन्यवाद दिया।

India-Pakistan War: सीजफायर उल्लंघन के बाद गद्दार पाकिस्तान के साथ आया धोखेबाज चीन, China के विदेश मंत्री ने जो कहा जानकर खौल उठेगा खून

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दुश्मन पर फिर से भारी पड़े हैं। मैं असीम मुनीर (पाकिस्तान आर्मी चीफ) समेत सभी अफसरों को सलाम पेश करता हूं। हमें आप पर नाज है। हम इस जंग को अंजाम तक पहुंचाकर दम लेंगे। पाकिस्तान की इज्जत के लिए फौज और अवाम दोनों काबिल हैं। पहलगाम हमले की आड़ में पाकिस्तान पर हमला बेबुनियाद है। अमन पसंद मुल्क के तौर पर पाकिस्तान ने पहलगाम वाकये की जांच की पेशकश की थी। लेकिन भारत ने कानून न मानते हुए गलत रास्ता अख्तियार किया। जम्मू-कश्मीर एक मुसलमा तनाजा था, है और उस वक्त तक रहेगा, जब तक कश्मीरी भाइयों को उनका हक नहीं मिल जाता।

शहबाज शरीफ सरकार की बात नहीं मान रही पाकिस्तान सेना, पाक आर्मी ने किया इनकार, सैन्य तख्तापलट की संभावना

भारत-पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे सीजफायर का ऐलान हुआ

भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन से जारी जंग के बाद शनिवार शाम 5.30 बजे सीजफायर का ऐलान हुआ था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि दोनों देशों के बीच सीजफायर के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की। उन्होंने लिखा, ‘यूएसए की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।

India-Pakistan War: युद्ध विराम के बाद भी बाज नहीं आ रहा ‘जिन्नालैंड’, ड्रोन हमले के बाद राजस्थान में 7 जिलों में ब्लैकआउट, लगातार बज रहे सायरन

ट्रम्प ने सीजफायर की जानकारी दी थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल शाम करीब 5:30 बजे सीजफायर की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कहा, ‘रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m