इस्लामाबाद। सैनिक सत्ता के लिए मशहूर पाकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट की चर्चा होने लगी है. इसकी वजह पाकिस्तान आईएसआई के मुखिया (डीजी) फैज हामिद को पद से हटाया जाना है. फैज को हटाए जाने से प्रधानमंत्री इमरान खान नाराज बताए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे सेना की ओर से सरकार को आने वाले दिनों के लिए संदेश देना बताया जा रहा है.

वैसे तो आईएसआई का मुखिया हमेशा से न केवल पाकिस्तान में बल्कि दुनिया उन तमाम मुल्कों के लिए महत्वपूर्ण होता है, जिनका किसी न किसी तौर पर पाकिस्तान से कोई वास्ता होता है. लेकिन अफगानिस्तान में हो रहे उलटफेर की वजह से फैज अपने पिछले आईएसआई प्रमुखों की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं. फैज हामिद ने न केवल अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता पर काबिज कराने में बल्कि अफगान सरकार में हक्कानी गुट को अहम पद दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी.

इसे भी पढ़ें : Electricity crisis: कोयले की कमी से देश भर में गहराया बिजली संकट, ब्लैक आउट का बना खतरा, ये हैं संकट के 4 कारण

आईएसआई के मुखिया की नियुक्ति का आदेश प्रधानमंत्री की ओर से जारी किया जाता है, लेकिन फैज का तबादला आदेश प्रधानमंत्री की ओर से नहीं बल्कि सेना की ओर से आया है. इसे सरकार और सेना (इस्तेब्लिशमेंट) के बीच बने तनाव का नतीजा बताया जा रहा है. यही नहीं एक नामी पाकिस्तानी पत्रकार के साथ चर्चा में मंत्री फवाद चौधरी ने माना कि सरकार और सेना के बीच कुछ मुद्दों पर टकराव है. इसके साथ ही नजम सेठी जैसे वरिष्ठ पत्रकार भी इस विवाद की वजह से आने वाले दिनों में माहौल के बिगड़ने के आसार जता रहे हैं.

Read more : Police Camp And Road Protest In Bijapur