इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार को हुए नेशनल असेंबली के चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. इमरान खान भले ही जेल में बंद हो, लेकिन चुनावी मैदान में उनकी पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय समर्थक धमाल मचा रहे हैं. वहीं सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज मैदान में पिछड़ती नजर आ रही है.
पाकिस्तान में अब तक 14 सीटों के आए नतीजों में इमरान खान की पीटीआई समर्थित निर्दलीय को पांच सीटों पर जीत मिली है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को चार सीटों पर जीत मिली है. वहीं बिलावल भुट्टो की पीपीपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल कर ली है.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की मरियम नवाज औरंगजेब ने कहा है कि उनकी पार्टी न सिर्फ पंजाब प्रांत में जीत हासिल करेगी, बल्कि केंद्रीय स्तर पर भी सरकार बनाने वाली है. उन्होंने कहा कि पार्टी की चुनावी सेल को नतीजे मिल रहे हैं. मोबाइल और इंटरनेट सर्विस की गैरमौजूदगी की वजह से नतीजे हासिल करने में थोड़ी कठिनाई हो रही है. हालांकि, पार्टी की स्थिति मजबूत है.
इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नवाज शरीफ से कहा है कि वह अपनी हार स्वीकार कर लें. पीटीआई ने कहा कि नवाज शरीफ को पाकिस्तान के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे. ये एक राजनेता के तौर पर विश्वसनीयता हासिल करने का सुनहरा मौका है. दिनदहाड़े होने वाली लूट को पाकिस्तान अस्वीकार करने वाला है.
बिलावल बन सकते हैं किंगमेकर लेकिन
अभी तक के नतीजों/रुझानों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं हैं. पाकिस्तान में लगातार दूसरी बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP किंग मेकर बन सकती हैं. वहीं बात करें बिलावल भुट्टो की तो खुद NA-127 से चुनाव हारते हुए नजर आ रहे हैं. इमरान समर्थित उम्मीदवार पहले नंबर पर हैं.
अपने गढ़ों में मजबूर तीनों प्रमुख दल
प्रांतीय स्तर के चुनावों में देश की तीन प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने गढ़ में बढ़त बनाना शुरू कर दिया है. पंजाब में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज 293 सीटों में से चार पर आगे चल रही है. खैबर पख्तूनख्वा में इमरान खान की पीटीआई 115 सीटों में से 14 पर जीत हासिल कर चुकी है. इसी तरह सिंध प्रांत में बिलावल भुट्टो की पीपीपी ने 130 सीटों में से 11 सीटों पर जीत हासिल की है. बलूचिस्तान प्रांत में अब तक वोटों की गिनती शुरू नहीं हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक