भारत ने भगोड़े धर्म प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) की पाकिस्तान (Pakistan) में मेहमान नवाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत (India) के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल जाकिर की पड़ोसी मुल्क में स्वागत की विदेश मंत्रालय ने जमकर आलोचना की. भारतीय विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता में कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने जाकिर नाइक के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है.” ऐसे व्यक्ति को समर्थन देने के पीछे क्या सोच होगी. यह सबके सामने है.

जाकिर नाइक ने हाल ही में पाकिस्तान की यात्रा की है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्म गुरु जाकिर नाइक ने मंगलवार (18 मार्च) को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मरियम नवाज से उनके रायविंद के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर माेहम्मद हफीज ने जाकिर से मुलाकात के बाद एक पोस्ट किया, जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा.
बांग्लादेश हिंसा पर RSS ने की UN के दखल की मांग, ‘परिसीमन’ पर संघ ने कहा- सबको साथ लेकर चलना चाहिए
जाकिर नाइक की शरीफ परिवार के साथ हुई मुलाकात और बैठक के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेताओं के साथ कथित तौर पर कई मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि इस बैठक के दौरान कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. जिस पर चिंता जताते हुए भारत ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत की वांटेड लिस्ट में शामिल जाकिर नाइक को पनाह देने के पीछे पाकिस्तान का नजरिया साफ पता चलता है. उन्होंने कहा, “यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने जाकिर नाइक के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है.”
जायसवाल ने आगे कहा, “जाकिर नाइक की पाकिस्तान में स्वागत से पता चलता है कि उसकी मेजबानी करने वालों की सोच कैसी होगी और इसका हमारे लिए क्या मलतब है. एक ऐसे व्यक्ति को समर्थन देने के पीछे क्या सोच होगी, जो कि पड़ोसी देश में वांटेड है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक