दिल्ली। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ छत्तीस का आंकड़ा है। अब एक रिपोर्ट के खुलासे के बाद भारत को पाकिस्तान से और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
दरअसल, हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट ने भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। इस स्पेशल रिपोर्ट में भारत, पाकिस्तान और चीन समेत कई देशों के परमाणु हथियारों के जखीरों के बारे में खुलासा किया गया है। इस खुलासे के बाद सेना और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी पाकिस्तान को लेकर नए तरीके से रणनीति बनाने में लग गए हैं।
एक अंतरराष्ट्रीय संस्था आर्म्स वॉचडॉग स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिप्री) ने अपनी ईयरबुक 2020 की एक रिपोर्ट में बताया है कि चीन बहुत तेजी से परमाणु हथियार विकसित कर रहा है, वहीं भारत और पाकिस्तान ने भी पिछले एक साल में परमाणु हथियारों की संख्या बढाई है। रिपोर्ट की खास बात ये है कि इसमें बताया गया है कि भारत के पास चीन और पाकिस्तान दोनों से कम परमाणु हथियार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास जहां सिर्फ 150 परमाणु हथियार हैं वहीं पाकिस्तान के पास 160 और चीन के पास 320 परमाणु हथियार हैं।