नई दिल्ली. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को खुशी मनाने का एक अवसर मिल गया है. वजह पाकिस्तान में पहली बार एक हिन्दू महिला न्यायधीश के तौर पर नियुक्त हुई हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाली महिला का नाम सुमन पवन बोदानी है.

डॉ. पवन बोदानी की बेटी सुमन पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ग्रामीण इलाके शाहदाकोट से आती हैं, जिन्होंने सिविल जज-ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की परीक्षा में 54वां स्थान प्राप्त किया है. ग्रामीण परिवेश से आने के बाद भी सुमन ने हर बाधाओं को पार करते हुए अपने सपने को हकीकत में तब्दील किया है.

हैदराबाद, पाकिस्तान से एलएलबी करने के बाद सुमन ने कराची स्थित शहीद जुल्फीकार अली भुट्टो इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी (SZABIST) से एलएलएम किया. इसके बाद सुप्रसिद्ध अधिवक्ता जस्टिस (सेवानिवृत्त) राशिद रिजवी की लॉ फर्म में जुड़कर दो साल तक लॉ की प्रेक्टिस की. सुमन ने न्यायपालिका में जाने का फैसला अपने पिता की इच्छा पर किया.