Imran Khan & Bushra Bibi: इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान (Pakistan) से आई है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की सजा सुनाई गई है। साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की जेल हुई है। दोनों को पाकिस्तान की एक अदालत ने अलकादिर ट्रस्ट (Al-Qadir Trust Case) के मामले में सजा सुनाई है। इस फैसले से इमरान खान के जेल से बाहर निकलने की उम्मीद भी फिलहाल खत्म हो गई है। बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की इस जेल में ही बंद हैं।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’

पाकिस्तान की डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को शुक्रवार को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषी ठहराया गया। रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनी अस्थाई अदालत के जज नासिर जावेद राणा ने कड़ी सुरक्षा के बीच यह फैसला सुनाया। आदेश आने के बाद अदालत से इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Union Budget 2025: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में छूट, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन लिमिट में बढ़ोतरी और 80C की लिमिट… जानें ‘बजट-2025’ में निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या निकल सकता है

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में कोर्ट ने इमरान खान पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए 14 साल की कैद की सजा सुनाई। उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ 5 लाख रुपये का हर्जाना लगाया और उनके लिए 7 साल की सजा का आदेश दिया।

पीएम मोदी ने ऑटो एक्सपो-2025 का किया उद्घाटन, बोले- जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रहीं, उतनी कई देशों की आबादी नहीं

इस मामले में पाकिस्तानी अदालत ने दिसंबर 2024 में ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज फैसला सुनाने से पहले इसे फैसले को 3 बार टाला जा चुका है। वहीं, फैसले के तुरंत बाद बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया गया है। अल-कादिर यूनिवर्सिटी से जुड़े इस प्रोजेक्ट में कथित तौर पर 190 मिलियन पाउंड का भ्रष्टाचार हुआ था। यूके की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हुए समझौते से जुड़े इन पैसों को कथित तौर पर निजी फायदे के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m