इस्लामाबाद। पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक भारत की सीमा से बनाए जा रहे कॉरिडोर का काम पूर्णता की ओर है. इसका उद्घाटन नवंबर महीने में किए जाने की संभावना है. उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रण देने जा रहा है.

पाकिस्तान अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार वीडियो मैसेज के जरिए इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर एक महत्वपूर्ण परियोजना है. प्रधानमंत्री इस कार्य में खुद व्यक्तिगत दिलचस्पी ले रहे हैं. इस संबंध में विचार के बाद पाकिस्तान ने मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का फैसला लिया है, जिनके प्रति हमारे मन में अघात श्रद्धा है. वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मैं (पाकिस्तान) सरकार की ओर से, पाकिस्तान के विदेश मंत्री के तौर पर मैं उन्हें (मनमोहन सिंह) को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करता हूं. कुरैशी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें औपचारिक रूप से लिखित में आमंत्रण भेजा जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान विदेश मंत्री ने सिख यात्रियों को बाबा गुरु नानक की 550वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.