दिल्ली। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या भारत से दोगुनी हो गई है। देश में कोरोनावायरस भयावह और खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है लेकिन देश के प्रधानमंत्री इमरान खान बेफिक्र हैं। अब लोगों ने वहां भारत जैसे कर्फ्यू की मांग की है।
पाकिस्तान में कोरोनावायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या 800 तक पहुंच गई है लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान इससे बेखबर होकर ईरान और चीन के साथ राजनीति करने में बिजी हैं। इस पर कई पाकिस्तानी हस्तियों ने चिंता जताई है और कहा है कि इमरान खान अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ें और देश में लॉकडॉउन लागू करें। उन्होंने इमरान को जमकर लताड़ भी लगाई।

सिंध राज्य के मुख्यमंत्री मुराद अली ने लोगों से अपील करते हुए हालात की गंभीरता को समझते हुए अगले तीन दिनों के लिए घरों से बाहर न निकलने की अपील की। वहीं कई जानी मानी हस्तियों ने पीएम से भारत की तर्ज पर काम करने को कहा है। पाकिस्तान के मशहूर गायक अली ज़फ़र ने भी अपने ट्वीट में पाकिस्तान सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए उनसे इस मामले में गंभीर कदम उठाने को कहा।