Pakistan Firing On Jammu Kashmir LoC: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहीं भारतीय कार्रवाई का बदला पाकिस्तान आम लोगों से ले रहा है। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी कर रही है। पाक सेना रहवासी क्षेत्रों को निशाना बनाकार लगातार मोर्टार गोले दाग रही है। इस हमल में जिसमें चार बच्चों एवं एक सैनिक सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं। लगातार हमले के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

पाकिस्तान में फिर एयर स्ट्राइक! सीरियल धमाकों से हिला लाहौर, जान बचाने के लिए भागते दिखे लोग, चश्मदीद बोले-मिसाइल से हुआ हमला, देखें वीडियो

हर हलचल पर बारीकी से निगरानी की जा रही है। कश्मीर के दस जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां फिलहाल रद्द कर दी गई हैं।

एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में, पतलून गीली हुई चीन कीः ‘चाइना माल’ की विश्वसनीयता पर फिर उठे सवाल, भारत की ‘कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना’ पॉलिसी ने ड्रैगन को दिया तगड़ा झटका

इधर पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी में सैकड़ों निवासियों को भूमिगत बंकरों में शरण लेने या सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस गोलाबारी में मकान, वाहन और एक गुरुद्वारा सहित विभिन्न इमारतें नष्ट हो गईं है। इससे सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले और राजौरी तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा में सीमावर्ती निवासियों में दहशत है।

ट्रैक्टरों में भर-भरकर आईं आतंकियों की लाशेंः लश्कर आतंकी के जनाजे में शामिल हुए पाकिस्तानी सेना के दर्जनों अधिकारी, ऑपरेशन सिंदूर ने खोली आतंकियों के साथ गहरे गठजोड़ की पोल, देखें वीडियो

भारतीय सेना गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप दुश्मन पक्ष के कई लोग हताहत हुए हैं। भारतीय सेना ने गोलीबारी में शामिल पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया है। दोनों देशों के बीच 25 फरवरी 2021 को युद्धविराम समझौते के नवीनीकरण के बाद यह पहली बार है कि इतनी भारी गोलाबारी देखी गई है।

‘हम सभी तन और मन से पीएम मोदी के साथ,’ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में बोले सभी दल के नेता

ये इलाके सबसे ज्य़ादा प्रभावित

07 और 08 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का उपयोग करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान के द्वारा सीजफायर उल्लंघन का यह 14वां दिन है और भारी तोपखाने से गोलाबारी का दूसरा दिन है।

ब्रिटेन की संसद में गूंजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पाकिस्तान के खिलाफ आया बड़ा मैसेज, ब्रिटिश सांसद बोलीं- ‘ये वही देश जहां लादेन…,’

अलर्ट मोड में इंडियन आर्मी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर सेना अलर्ट मोड पर है। हर हलचल पर बारीकी से निगरानी की जा रही है। कश्मीर के दस जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां फिलहाल रद्द कर दी गई हैं। पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत से मासूम लोग निशाने पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से रिहायशी इलाकों में वो गोलीबारी की जा रही है।

कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता लड़ चुके हैं बांग्लादेश वॉर, 70 बसंत पार होने के बाद भी बोले- मौका मिले तो पाकिस्तान को मसल कर रख दूंगा

पुंछ के लोगों का पलायन

पुंछ जिले में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है। पुंछ शहर करीब खाली हो चुका है। ज्यादातर लोग पलायन करके जा चुके हैं, कई लोग पैदल ही भाग रहे हैंय़ शहर में हालात बेहद गंभीर है, पाकिस्तान मोर्टार शेल दागे हैं।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m