दिल्ली। पाकिस्तान भले ही भारत को आंखें दिखाता हो लेकिन उसकी पस्त हालत सबके सामने आ ही जाती है। अब पाकिस्तान ने फिर हमसे मदद की भीख मांगी है। देखना है कि इस बारे में सरकार क्या फैसला लेती है।

दरअसल, पाकिस्तान में इन दिनो टिड्डियों ने हमला कर दिया है। जिसके चलते देश में आपातकाल लगा दिया गया है। टिड्डी इलाके के इलाके फसलों को चट कर जा रही हैं। फिलहाल इन सभी कीड़े-मकोड़े से निजात पाने के लिए भारी मात्र में दवा का छिड़कावा करवाया गया है। लेकिन इन कीड़े-मकोड़ों की संख्या अरबों में बताई जा रही है, जिसके कारण दवाएं भी काम नहीं कर पा रही है। अब इस समस्या से निपटने में पाकिस्तान को भारत से मदद की दरकार है।

इन टिड्डियों से निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार भारत से कीटनाशक आयात करने की बात कर रही है। इसके लिए उसने अपने स्तर से बातचीत शुरू की है। पाकिस्तान की केंद्रीय कैबिनेट कु बैठक में भारत से कीटनाशक आयात करने के फैसले पर चर्चा की गई।

https://www.youtube.com/watch?v=bEfl1aen41Y