पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर से भारत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन घूमते हुए नजर आए। इसके बाद इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। हलचल होने के बाद यह गायब भी हो गए ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान एक बार फिर से कोई अपनी गंदी सोच के साथ ड्रोन को भेजा होगा।
रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने हीरानगर से कठुआ जिला मुख्यालय तक के इलाके में आसमान में दर्जनों संदिग्ध ड्रोन देखे।
गांव मानयारी में मंडराए ड्रोन
हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय गांव मनयारी के लोगों ने रात को आसमान में 4 संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे। इसके साथ ही कठुआ जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 स्थित चकंदर फीडर के पास भी स्थानीय लोगों ने एक दर्जन से अधिक ड्रोन आसमान में उड़ते देखे।

हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में है और आसपास के इलाकों में तहकीकात की गई है लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिसकी सूचना दी जा सके लेकिन यह ड्रोन क्यों उड़ाए गए थे इस पर सवाल अभी बना हुआ है।
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



