पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर से भारत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन घूमते हुए नजर आए। इसके बाद इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। हलचल होने के बाद यह गायब भी हो गए ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान एक बार फिर से कोई अपनी गंदी सोच के साथ ड्रोन को भेजा होगा।
रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने हीरानगर से कठुआ जिला मुख्यालय तक के इलाके में आसमान में दर्जनों संदिग्ध ड्रोन देखे।
गांव मानयारी में मंडराए ड्रोन
हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय गांव मनयारी के लोगों ने रात को आसमान में 4 संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे। इसके साथ ही कठुआ जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 स्थित चकंदर फीडर के पास भी स्थानीय लोगों ने एक दर्जन से अधिक ड्रोन आसमान में उड़ते देखे।

हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में है और आसपास के इलाकों में तहकीकात की गई है लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिसकी सूचना दी जा सके लेकिन यह ड्रोन क्यों उड़ाए गए थे इस पर सवाल अभी बना हुआ है।
- स्कूल से लौट रही बच्ची पर टूट पड़े एक साथ 5 कुत्ते, पास मौजूद लोगों ने बचाई जान ; CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना
- Rakshabandhan Bhojpuri Song: रक्षाबंधन पर फिर से छाया निरहुआ का भावुक गाना ‘प्यारी बहिनिया’, यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल
- पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की नई सुविधा: अब मेडिकल रिपोर्ट, दवाइयां और चेकअप की जानकारी सीधे व्हाट्सएप पर
- श्रीनगर एयरपोर्ट पर आर्मी ऑफिसर का तांडव: फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज ले जाने से रोकने पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को लात-घूसों से पीटा, एक की हड्डी टूटी, देखें वीडियो
- Rajasthan News: रेव पार्टी और देह व्यापार की सूचना पर पुलिस की रेड, होटल से 10 युवतियां और 20 लड़कों को दबोचा