दिल्ली। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत किसी से छिपी नहीं है। अब कोरोना के कहर के बीच सरकार ने देश के अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया है। सरकार इन्हें भूखा मरने को मजबूर कर रही है।
पाकिस्तान के एक एनजीओ व डिजिटल न्यूज संगठन द राइज न्यूज ने वीडियो मैसेज इंटरनेट पर जारी कर दुनिया से मदद की अपील की है। इस वीडियो में सिंध के अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्य विनोद कुमार और तांदो एम. खान दुनिया से मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। विनोद व खान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से देश के अल्पसंख्यक तबके को खाना मुहैया कराने की गुहार लगा रहे हैं। इनका कहना है कि सरकार इन्हें अल्पसंख्यक होने के नाते जानबूझकर खाना और राशन मुहैया नहीं करा रही है। खासकर हिंदुओं पर सरकार जानबूझकर कहर ढा रही है।
दरअसल, पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग ज्यादातर दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर हैं। विनोद का कहना है कि उसके समुदाय के ज्यादातर लोग छोटी दुकानों पर दिहाड़ी मजदूर हैं। कई अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी पाकिस्तान सरकार पर अल्पसंख्यकों को मदद व राशन उपलब्ध कराने में भेदभाव करने का आरोप लगाया जा चुका है। अब पाकिस्तान का कट्टर चरित्र इस घटना के बाद फिर से दुनिया के सामने आ गया है।